Episode N.19, तबादला/ट्रांसफर रोकने का टोटका व मनचाहे स्थानांतरण के आसान उपाय।By Guruji Gautamrishi

हरि ॐ, आ ॐ, एपिसोड न.19 क्यो हैै परेशान, पूछे सवाल, पाये समाधान। में आप सभी का स्वागत है आज आप सभी जानेगें “ज्योतिष शास्त्र अनुसार किन बातों का रखें ध्यान? साबुन इस्तेमाल करते समय” और साथी ही तबादला/ट्रांसफर रोकने का उपाय, मनचाहे स्थानांतरण के उपाय, मनोवांच्छित तबादला होने का उपाय/मंत्र।अगर नौकरी में लगातार स्थान परिवर्तन हो तो विकास और उपयोगिता दोनों कम हो जाते हैं। कभी दंड के कारण तो कभी दफ्तर में किसी की ईर्ष्या के कारण, बेवजह ही तबादले हो जाते हैं। इससे केवल व्यक्ति विशेष को ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को दंड भुगतना पड़ता है। इसलिए जब कोई काम अनिच्छा से करना हो तो उसे न करने का मन करता है। यही बात तबादले पर भी लागू होती है। जब आपको लगे की आपका ट्रान्सफर जबरदस्ती हो रहा है तो तबादला रुकवाने का उपाय करना चाहिए।  कुछ ऐसे उपाय और टोटके की जानकारी मिलेगी अगर किसी साथीगण के साथ ऐसी परिस्थिति है तो बिल्कुल आज की जानकारी आप के लिए ही है तो ध्यान पूर्वक देखे, सुने और समझे। 
@5 बातों का ध्यान रखें साबुन लगाते समय आप सभी।
साबुन का इस्तेमाल करते समय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किन बातों का रखें ध्यान।
तो आप सभी ने जाना कुंडली मे दोष होने पर और कुछ ग्रहों के कमजोर व सही नही होने की स्थिति में किस दिन कोन कोन सा साबुन लगाना चाहिए। 
अब जानते है ट्रांसफर से जुड़े अनगिनत प्रश्नों के उत्तर/उपाय। उससे पहले कुछ साथीगण से परिचय कर ले के प्रतिक्रिया आई है देख लेते है।

ट्रांसफर रुकवाने के आसान उपाय व टोटके।तबादला/ट्रांसफर रोकने का टोटका, मनचाहे स्थानांतरण के उपाय, मनोवांच्छित तबादला होने का उपाय व मंत्र। परिवर्तन जीवन का नियम है। किसी चीज के एक ही जगह स्थिर हो जाने पर उसका विकास रुक जाता है और उसकी उपयोगिता भी घटती चली जाती है। लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह नियम विपरीत फल देता है। अगर नौकरी में लगातार स्थान परिवर्तन हो तो विकास और उपयोगिता दोनों कम हो जाते हैं। कभी दंड के कारण तो कभी दफ्तर में किसी की ईर्ष्या जेल्सी के कारण, बेवजह ही तबादले हो जाते हैं। इससे केवल व्यक्ति विशेष को ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को इसकी सजा भुगतनि पड़ती है। इसलिए जब कोई काम अनिच्छा से करना हो तो उसे नही करने का मन करता है। और सही से नही होता है वह काम। यही बात तबादले पर भी लागू होती है। जब आपको लगे की आपका ट्रान्सफर जबरदस्ती हो रहा है तो तबादला रुकवाने का उपाय ढूंढने लगते है। और कई बार सही जानकारी नही होने पर उल्टा भी पर जाता है ऐसे में बहुत शान्ति के साथ काम करना चाहिए फिर भी मन न लगे तो आप सभी को बहुत ही आसान कुछ उपाय और टोटके की जानकारी दे रहा हूं जिन्हें आप तबादला /ट्रान्सफर रुकवाने के रूप में ये उपाय व टोटके कर सकते हैं।
तबादला रुकवाने के उपाय:-
हर व्यक्ति की कामना होती है। कार्य में सफलता चाहे वह व्यापार हो या नौकरी, सभी अपने मन से काम करके उसमें सफल होना चाहते हैं। यह सफलता तब और आसान हो जाती है जब वो कार्य अपनी मनपसंद स्थान पर रह कर करने को मिलती है। लेकिन अगर जगह मनपसंद न हो तो उसके लिए उपाय अपनाए जा सकते हैं। आपको मनपसंद या मनचाहे स्थानांतरण के उपाय बताते हैं।

तो साथीयो कैसा लगा आज की जानकारी आप जरूर बताये कमेंट्स बॉक्स में और अभी तक आप सभी ने लाइक नही किया है आप सभी को जीवन से जुड़ी इतनी महत्वपूर्ण जानकारी देता हूं तो सब्सक्राइब और कम से कम एक शेअर तो जरूर बनता है आज के समय मे सभी सोसल मीडिया से जुड़े है तो फेशबुक, इंस्टाग्राम, लिंकडिन, व्हॉट्सएप ग्रुप, शेयरचैट, ट्यूटर पर तो शेयर करना बनता तो जरूर करे अब जानते है गुरुवार शाम 5 बजे लाइव एपीसोड न.19 में कोन सी जानकारी होगी तो जानते है जैसा कि आप सभी जान रहे है सराध चल रहा है ऐसे में बहुत सारे लोग भर्मित है खास कर आज की युवा पीढ़ी पिर्त या पिर्त गण, दोष को लेकर ऐसे कई प्रश्न मेरे पास आये हैपितृ दोष क्या होता है?, पितृ दोष किस प्रकार से प्रभावित करता है, कितने प्रकार के पितृ दोषहोते है, कोंन कोंन से ऋण होते है पितृ दोष से, पितृ-दोष के शांति उपाय क्या है, पितृ-दोष के विशेष उपाय, बहुत जिज्ञासा है आपसभी के आखिर ये पितृदोष है क्या? पितृ -दोष शांति के सरल उपाय क्या है, पितृ या पितृ गण कौन हैं,? आपकी जिज्ञासा को शांत करने के लिए गुरुवार शाम 5 बजे देखना न भूले आज अपने फोन में रिमांइडर लगा ले और अपने दोस्तों, रिस्तेदारो, आरूषि परोशी को भी बताना न भूले तो आज के लिये इतना ही अब विदा लेता हूं आप सभी का जीवन मंगलमय हो हरि ॐ, आ ॐ।

-~-~~-~~~-~~-~-
Please watch: “(5) Episode-23, क्या अगला जन्म आपका मनुष्य योनि में होगा, पुनर्जन्म के बाद भी श्राद्ध क्यों किया जाता है ”

-~-~~-~~~-~~-~-

Please Like or subscribe on Youtube Guruji Gautam Rishi

%d