केवल तन का नहीं, मन का भी इम्यून सिस्टम मजबूत रखिये || मन को स्वस्थ रखना मतलब परमात्मा के नजदीक होना : BK SHIVANI
दोस्तों,
न्यूट्रीचार्ज के शानदार प्रोग्राम में बहन शिवानी ने बताया कि सिर्फ शरीर का इम्यून सिस्टम ही मजबूत होना आपके मजबूती की निशानी नहीं है बल्कि अपने मन की भी इम्यूनिटी मजबूत होनी चाहिए मतलब नेगेटिव थॉट मन मे नहीं आनी चहिगे ।।
मन मे यदि नेगेटिव थॉट आती है तो इसका मतलब शरीर तो सही है लेकिन मन सही नहीं है ।।
पूरा मैडिटेशन वीडियो को ध्यान से देखिये , इसे स्पेशल आपके लिए तैयार किया गया है।
दोस्तों,
10 सितंबर 2020 से एक नए पुस्तक की शुरुआत हुई है जिसका नाम “जीत आपकी” है ।
इस पुस्तक के लेखक भी श्री शिवखेड़ा जी हैं और इस पुस्तक मे उन्होंने ऐसे ऐसे टॉपिक को लिए हैं जिसको सीखकर ,जानकर, और समझकर हम सब बहुत बड़ी सफलता अर्जित कर सकते हैं।
मेरा मानना है दोस्तों कि आप पेट को भोजन दोगे तो बेड दिखाई देगा लेकिन यदि ब्रेन को भोजन दोगे तो सक्सेस दिखाई देगा ।। अब आप पर निर्भर करता है कि आप क्या करना पसंद करते हो ?
#RaviPandeyRcm
#BK_Shivani #BAHAN_SHIVANI #OM_SHANTI #BramhaKumari #EducationalSeries #SuccessTipsRCM #RCMGyan #WinnersTeamOfRcm
आप सभी का RAVI PANDEY RCM के YOUTUBE चैनल पर स्वागत है । आईये आज के एपिसोड को अध्ययन करते हैं और ज्ञान प्राप्त करते हैं।
नमस्कार,
सुप्रभात,
Good Morning,
इस चैनल पर रोज सुबह 7 बजे से एजुकेशनल किताबों की सीरीज चलाई जाती है, आप सभी रोज आएं और नॉलेज पाएं ।।
जय आर०सी०एम०
🤝🤝🙏🙏🤝🤝🙏🙏🤝🤝🙏🙏
Please Like or subscribe on Youtube RAVI PANDEY RCM